सिमडेगा, जुलाई 5 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। परिवहन विभाग के द्वारा शुक्रवार को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करने वाले आवेदकों को सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन, जिम्मेदार नागरिक बनने तथा हिट एंड रन जैसी घटनाओं से बचने के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का उद्देश्य नए चालकों में यातायात नियमों की समझ विकसित करना, दुर्घटनाओं को रोकना और सड़क पर जिम्मेदारीपूर्वक व्यवहार को बढ़ावा देना रहा। प्रशिक्षण सत्र में उन्हें सड़क संकेतों की जानकारी, सीट बेल्ट एवं हेलमेट के उपयोग की अनिवार्यता, ओवर स्पीडिंग के दुष्परिणाम, मोबाइल फोन के प्रयोग से होने वाले खतरे तथा ड्रिंक एंड ड्राइव की गंभीरता के बारे में बताया गया। इसके अलावा, हिट एंड रन मामलों में कानूनी दंड, पीड़ित की सहायता की नैतिक जिम्मेदारी और समुचित सहा...