सिमडेगा, जुलाई 9 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। डीटीओ संजय कुमार बखला ने लर्निंग लाइसेंस के लिए आए अभ्यर्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों से संबंधित प्रशिक्षण दिया। उन्होंने अभ्यर्थियों को यातायात के नियमों, वाहन चलाने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों, हेलमेट और सीट बेल्ट के प्रयोग, संकेत चिन्हों की जानकारी और सड़क पर सुरक्षित व्यवहार के प्रति किया। प्रशिक्षण के दौरान हिट एंड रन, ओवरस्पीडिंग, ड्रंक एंड ड्राइव जैसे नियम उल्लंघनों से होने वाले खतरे और कानूनी परिणामों की भी जानकारी दी गई। सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करने की शपथ ली। मौके पर कार्यालय अधीक्षक राम निवास मिश्र एवं जिला सड़क सुरक्षा कर्मी उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...