देवरिया, फरवरी 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले के प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत, विकास क्षेत्र बैतालपुर में कार्यरत शिक्षक आशुतोष नाथ तिवारी ने अपने उत्कृष्ट योगदान से जिले का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, यूनिसेफ एवं विज्ञान आश्रम, महाराष्ट्र द्वारा संचालित लर्निंग बाय डूइंग कार्यक्रम के लिए विकसित लर्निंग बाय डूइंग शिक्षक मैन्युअल के लेखन मंडल में सक्रिय भूमिका निभाई। इस मैन्युअल को लखनऊ में आयोजित एक विशेष कार्यशाला में तैयार किया गया। निपुण भारत मिशन एवं समग्र शिक्षा के अंतर्गत कक्षा 6 से 8 के छात्रों के लिए लागू यह कार्यक्रम शिक्षा को अधिक व्यावहारिक एवं कौशल आधारित बना रहा है। इसके तहत, छात्र ईंट की दीवार बनाना, पेंटिंग, सोलर कुकर निर्माण, पेपर इलेक्ट्रॉनिक्स, कृषि कार्य, प्राथमिक चिकित्सा, ...