लखनऊ, जुलाई 30 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता सरकारी प्राइमरी स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों को गणित व विज्ञान के कठिन सूत्र रोचक ढंग से सिखाने के लिए लर्निंग बाई डूइंग कार्यक्रम चलाया जा रहा है। शिक्षक विद्यार्थियों को आसानी से इसका पाठ पढ़ा सकें इसके लिए विशेषज्ञों की मदद से उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी। एक अगस्त से मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होगा। फिर यह मास्टर ट्रेनर जिलों में शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। चरणबद्ध ढंग से अगले वर्ष 18 मार्च तक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा। शैक्षिक नवाचार को बढ़ावा देने और गणित व विज्ञान के शिक्षकों को प्रयोगधर्मी बना कर स्कूलों में छात्रों के मन से गणित व विज्ञान का डर बाहर निकाला जाएगा। अभी कठिन सूत्रों को देखकर घबराने वाले छात्र आसानी से इसे सीख सकेंगे। समग्र शिक्षा अभियान और पीएम श्री योजना...