समस्तीपुर, अगस्त 31 -- रोसड़ा। प्रखंड के स्कूलों में शनिवार को खेलो और सीखो के थीम पर अभिवावकों व छात्र छात्राओं के बीच कार्यक्रम आयोजित किये गए। इसमें छात्र छात्राओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन कर कई तरह के शैक्षणिक प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया। इस कड़ी में शहर के प्रावि भरत दास मंदिर व मध्य विद्यालय ढ़रहा में कार्यक्रम आयोजित कर अभिभावकों एवं बच्चों को स्वास्थ्य, पोषण तथा सुरक्षित शनिवार के तहत स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी गयी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षकों ने कहा कि खेल केवल शारीरिक विकास का साधन नहीं है बल्कि बच्चों में मानसिक, सामाजिक, अनुशासन, सहयोग, नेतृत्व क्षमता एवं आत्मविश्वास को मजबूत बनाता है। इस अवसर पर प्रावि भरत दास मंदिर में शिक्षक राकेश कुमार पूर्वे के द्वारा छात्र छात्राओं के बीच विभिन्न प्रकार की शैक्...