रांची, जुलाई 19 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। मैकलुस्कीगंज थाना क्षेत्र के लपरा पंचायत अंतर्गत लरबेधवा गांव के समीपवर्ती जंगलों में इन दिनों हाथियों का एक बड़ा झुंड डेरा डाले हुए है। लगभग 25 हाथियों का यह झुंड दामोदर नदी पार बालूमाथ प्रखंड के बाड़ी डेरा गांव के जंगलों में मौजूद है, जो लरबेधवा गांव की सीमा पर स्थित दामोदर नदी से लगा हुआ है। इस झुंड की उपस्थिति से आसपास के दर्जनों गांवों में भय और दहशत का माहौल बन गया है। ग्रामीणों की मानें तो हाथियों का यह झुंड रात के समय आबादी वाले क्षेत्रों की ओर रुख कर सकता है। लरबेधवा और बघमरी सहित आसपास के गांवों के कई लोग लगातार नदी किनारे निगरानी रख रहे हैं, ताकि समय रहते सतर्कता बरती जा सके। फिलहाल यह झुंड दामोदर नदी पार जंगल में ही रुका है, लेकिन उसकी गतिविधियां अप्रत्याशित हैं, जिससे कभी भी जान-माल...