समस्तीपुर, जुलाई 3 -- हसनपुर। मुहर्रम को ले बुधवार को लरझा घाट थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिस में शांति, सौहार्द और भाईचारे के साथ मुहर्रम सम्पन्न कराने की अपील की गई। किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना, संदिग्ध गतिविधि दिखने पर पुलिस को सूचना देने का आह्वान किया गया। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष अनिल कुमार रजक ने की। मौके पर बीडीओ बिथान आफताब आलम ने कहा कि ताजिया जुलूस के मार्गों की पूर्व से पहचान कर ली गई है। चिन्हित मार्गों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...