पलामू, जुलाई 29 -- विश्रामपुर। रेहला थाना के लरंगाहा गांव से एनसीसी कंपनी का बिजली केबल रविवार की रात में चोरी हो गई है। एनसीसी कंपनी का पेटी कांट्रेक्टर पंकज कुमार सिंह ने रेहला थाना में प्राथमिकी कराई है। थाना प्रभारी गुलशन बिरूआ ने बताया कि पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है।कंपनी प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह ने बताया कि एनसीसी कंपनी विश्रामपुर क्षेत्र के गांव-गांव में बिजली का कवर्ड वायर लगाने का कार्य कर रही है। रेहला थाना क्षेत्र के लरंगाहा गांव निवासी राहुल चंद्रवंशी के मकान में बिजली से संबंधित छोटी-छोटी समान रूम के अंदर व तीन बंडल केबल घर के बाहर रखा हुआ था। चोरी बीती रात हुई है। चोरी गई तीन बंडल केबल की कीमत करीब तीन लाख रुपये बताया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...