प्रयागराज, नवम्बर 21 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। सेंट जोसेफ कॉलेज में शुक्रवार को कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों के 141वें वार्षिक क्रीड़ोत्सव का आयोजन किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने किया। उन्होंने विद्यालय की गरिमा, उसकी भव्यता, बच्चों की प्रतिभा एवं मनोहारी प्रस्तुति की प्रशंसा की। खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत सभी वर्गों की 100 मीटर दौड़ से हुई। इसके बाद कक्षा एक के बच्चों ने लयबद्ध और सटीक पीटी प्रदर्शन 'द राइजिंग रिंग्स' और 'विंग्स ऑफ वंडर' से दर्शकों को प्रभावित किया। उसके बाद 200 मीटर दौड़ आयोजित की गई। कक्षा दो और तीन के बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से मोह लिया। कक्षा चार की प्रस्तुति 'गैलेक्टिक डांस पार्टी' ने पूरे माहौल को ऊर्जा से भर दिया। बच्चों ने मैदान में अपने आकर्षक रंगबिरंगी मनोहारी प्रस्तुत...