सुल्तानपुर, अगस्त 13 -- सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने लम्भुआ कोतवाली प्रभारी अखिलेश सिंह और साइबर थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार सिंह को गैर जनपद के लिए कार्यमुक्त कर दिया है। एसपी ने पुलिस लाइन में रहे आलोक कुमार सिंह को साइबर थाने का प्रभार सौंपा गया। पुलिस लाइन में तैनत रहे संदीप कुमार राय को लम्भुआ कोतवाली का प्रभार सौंपा गया है। संदीप राय कुछ साल पहले कोतवाली नगर में उपनिरीक्षक रह चुके हैं। बाद में उनका तबादला अमेठी जनपद के लिए हो गया। अमेठी जिले से फिर सुलतानपुर आए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...