सुल्तानपुर, नवम्बर 23 -- सुलतानपुर,संवाददाता। जिले के खंड 49 जौनपुर ब्रांच इसौली विधानसभा दुबेपुर ब्लॉक के महेश्वरगंज पुल से लेकर अमेठी जिले के मुसाफिरखाना तक लगभग 25 किलोमीटर लंबी नहर की पटरी पर बनी सड़क का निर्माण कार्य लम्बे इंतजार के बाद शुरु हो गया है। इस सड़क का निर्माण कार्य का सिंचाई विभाग की ओर से कराया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से नहर की पटरी पर बनी सड़क बहुत ही खराब हो गई थी। इसके निर्माण के लिए विभागीय अधिकारी व जिलाधिकारी से अधिकारी को कई बार की गई थी। इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने भी इस सड़क के निमार्ण को लेकर कई बार विधानसभा में तथा सिंचाई विभाग के अधिकारियों को लेटर लिखा था। उसके बाद सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सड़क निर्माण का कार्य गुणवत्तापूर्ण...