जहानाबाद, नवम्बर 8 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। हुलासगंज हाई स्कूल के स्टेडियम में शनिवार को आयोजित चुनावी सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शिरकत करने की खबर से बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ गई। खचाखच भरे भीड़ में महिलाओं की संख्या भी काफी अधिक देखा गया। लोगों ने बताया कि इतना बड़ा जनसैलाब लंबे अर्से बाद हुलासगंज हाई स्कूल के स्टेडियम में उमड़ा है। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन जो लगभग 2:00 बजे के आसपास बताई गई थी 7 मिनट विलंब से मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर स्टेडियम में ही बनाए गए। हेलीपैड पर उतरा हेलीकॉप्टर उतरते ही अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। हालांकि पुलिस प्रशासन के व्यापक व्यवस्था के कारण भीड़ नियंत्रित रही। जगह के अभाव में मीडिया कर्मियों के लिए बनाई गई सेल में भी लोगों ने कब्जा जमा लिया था। अपने आधे घंटे के संबोधन में मुख्यमंत्री न...