सोनभद्र, मई 20 -- अनपरा,संवाददाता। प्राकृतिक नाले पर अवैध कब्जे से चाणक्यपुरी वार्ड क्रमांक-14 के लगभग आधा सैकड़ा घरों की जलनिकसाी अवरूद्ध होने का विवाद लगभग एक सल चली लम्बी मशक्कत के बाद हल हो गया है। हिन्दुस्तान ने मंगलवार को ही इस खबर ,बढ़ रहा नाले पर कब्जे का विवाद -शीर्षक के साथ प्रमुख्यता से प्रकाशित की थी । समझौते को उसी खबर का असर माना जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मंगलवार सुबह प्रभारी कोतवाली अनपरा एसपी वर्मा की मौजूदगी में दोनों पक्षों के मध्य लिखित समझौता कराया गया । समझौते के अनुसार नगर पंचायत द्वारा ड्रेन का पक्का निर्माण कराने तक प्राकृतिक नाले वाले स्थान पर दीवार के साथ तीन फीट की कच्ची नाली का निर्माण कर चाणक्य पुरी निवासी अपनी जलनिकासी फौरी तौर पर चालू कर सकेंगे और उसमें द्वितीय पक्ष द्वारा हस्तक्षेप नही किया...