सीतामढ़ी, नवम्बर 30 -- सीतामढ़ी, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय डुमरा स्थित हवाई अड्डा मैदान में 29 नवंबर को आयोजित जिला स्तरीय खेलो इंडिया अस्मिता महिला एथलेटिक्स लीग के विजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति प्रत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्रालय एंव भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा प्रायोजित भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के गाइडलाइन के आलोक में जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में खेलो इंडिया अस्मिता महिला एथलेटिक्स लीग शनिवार को देर शाम तक संचालित हुई। विजेता खिलाड़ियों को संध के अध्यक्ष अभय प्रसाद, सचिव संजीव कुमार आदि ने संयुक्त रूप से मेडेल व प्रमाण पत्र प्रदान किया। अध्यक्ष श्री प्रसाद ने कहा कि जो प्रतिभागी प्रतियोगिता में किसी कारण हार गए, उन्हें निराश होने की जरूरत नही है बल्कि और अधिक मेहनत कर अगले मा...