मऊ, फरवरी 28 -- मऊ। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मऊ श्री सुनील कुमार चतुर्थ के मार्गदर्शन में आठ मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय रिजवानुल हक की अध्यक्षता में गुरुवार को प्री-ट्रायल बैठक की गई। प्री-ट्रायल बैठक के दौरान दाम्पत्य विवादों के अधिक से अधिक लंबित मामलों का चिन्हांकन कर नोटिसों का तामिला कराये जाने के लिए निर्देशित किया गया। इसमें अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण आपसी सुलह-समझौते के आधार पर किया जा सके। अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि पांच मार्च से सात मार्च तक लघु आपराधिक वादों के निस्तारण के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन होगा। इसमें आमजन अपने लम्बित वादों का निस्तारण करा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...