हरदोई, नवम्बर 15 -- फोटो: तहसील समाधान दिवस का बहिष्कार कर लेखपालों ने किया प्रदर्शन हरदोई, संवाददाता। वेतन उच्चीकरण, वेतन विसंगति दूर कराने, मंडल स्तरीय स्थानांतरण, मोटरसाइकिल भत्ता, पदोन्नति सहित कई अन्य लम्बित मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर जनपद के लेखपालों ने समाधान दिवस का बहिष्कार कर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। तहसील सदर में आयोजित विरोध प्रदर्शन में शाहाबाद, बिलग्राम, सवायजपुर और संडीला तहसील के लेखपाल शामिल रहे। धरने के दौरान लेखपालों ने कहा कि लंबे समय से उनकी जायज मांगों पर सरकार द्वारा सकारात्मक कदम न उठाए जाने से कर्मचारियों में गहरा आक्रोश है। पदोन्नति न होना, वेतन संरचना में विसंगतियां, बढ़ती जिम्मेदारियों के अनुरूप मोटरसाइकिल भत्ता न दिया जाना और स्थानांतरण नीति का लागू न होना सबसे बड...