पीलीभीत, नवम्बर 12 -- पीलीभीत। गांधी सभागार में उप्र विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति के सभापति डॉ. रतन पाल सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक में अधिकारियों को लंबित प्रकरण जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में रिटायर पेंशन, ग्रेच्युटी व अन्य देयकों के भुगतान की स्थिति के बारे में विभागवार जानकारी प्राप्त की गई। सभापति ने कहा कि लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण कराएं सेवानिवृत्ति एवं मृतक कार्मिकों के देयकों के संबंध में सुनवाई करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि सभी के देयकों का भुगतान समय से किया जाए। मृतक आश्रितों के सेवायोजन सम्बन्धी प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किया जाए। समिति ने बजट आवंटन के संबंध में जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश है कि प्राप्त बजट को समय से खर्च किया जाए। उन्होंन...