देवरिया, जुलाई 18 -- देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में समस्याओं को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक को 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सिटीजन चार्टर लागू करने, विगत एक वर्ष से लम्बित एरियर का भुगतान, चयन वेतनमान का लम्बित प्रकरण के निस्तारण, मानव सम्पदा मे संशोधन से संबंधित पत्रावली का निस्तारण व एनपीएस की धनराशि वेतन बिल के साथ ही कोषागार में प्रेषित करने की मांग की गई। जिलाध्यक्ष ने मांग करते हुए कहा कि एनपीएस की कटौती शिक्षकों के प्रान खाते में एवं वर्ष 2025 में मुल्यांकन करने वाले परीक्षकों का मूल्यांकन पारिश्रमिक उनके खाते में भेजा जाए। पदोन्नति के प्रकरण का निस्तारण ग्रेच्यूटी की पत्रावलियों का शीघ्र निस्तारण कर क्षेत्रीय कार्यालय भेजा जा...