बलिया, फरवरी 15 -- बलिया। विकास भवन सभागार में शनिवार को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान में तेजी लाने के उद्देश्य से सीडीओ ने बैंकों के जिला समन्वयक के साथ बैठक किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने सम्बन्धित जिला समन्वयक को बैंक शाखाओं में लम्बित ऋण आवेदन- पत्रों को यथाशीघ्र स्वीकृत और वितरण का कार्य समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। बताया कि यह योजना मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है। किसी भी स्तर पर लापरवाही न बढ़ती जाय। इस मौके पर उपायुक्त उद्योग रवि कुमार शर्मा, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी गौतम त्रिपाठी, उप निदेशक नेहरू युवा केन्द्र कपिलदेव राम के अलावा सभी बैंकों के जिला समन्वयक और प्रतिनिधि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...