शाहजहांपुर, मई 5 -- शाहजहांपुर। पुलिस प्रभारी यातायात ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्रधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार 10 मई शनिवार को जिला मुख्यालय एवं वाह्य स्थित न्यायालयों में तथा तहसील स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। लोक अदालत में न्यायालयों व विभागों द्वारा चिन्हित किए जाने वाले मामलों में से जिन वाहनों का एमवी एक्ट के तहत ई-चालान किया गया है। अभी तक समाधान न होने के कारण वाद न्यायालय में लम्बित है, ई-चालानों का निस्तारण एकमुश्त समाधान किया जाएगा। न्यायालय परिसर पहुंचकर अपने लम्बित ई-चालानों का निस्तारण कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...