जौनपुर, अप्रैल 26 -- जौनपुर, संवाददाता। भाजपा कार्यालय सीहीपुर में शुक्रवार को बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की याद में एक संगोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश मंत्री शंकर गिरी तथा अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने की। मुख्य अतिथि ने कहा कि बाबा साहेब का जीवन संघर्ष और सफलता की ऐसी अद्भुत मिसाल है जो शायद ही कहीं और देखने को मिले। उनका नाम आते ही भारतीय संविधान का जिक्र अपने आप आ जाता है। उन्होंने कहा कि सारी दुनिया उन्हें भारतीय संविधान के निर्माण में अहम भूमिका निभाने, भेदभाव वाली जाति व्यवस्था की प्रखर आलोचना करने तथा सामाजिक गैर बराबरी के खिलाफ आवाज उठाने वाले योद्धा के तौर पर जानती है। विशिष्ट अतिथि प्रदेश पंचायत प्रकोष्ठ के संयोजक रमेश सिंह ने कहा कि बाबा साहब ऐसे धर्म को मानते थे जो स्वतंत्रता, समानता और आपसी भाईचा...