टिहरी, सितम्बर 14 -- नगर पंचायत लंबगांव मे बंदरों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। जिससे नगर पंचायत निवासियों में भारी रोष व्याप्त है। रविवार को आतंकी बंदर ने एक सात वर्षीय बालक पर जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया। घायल बालक को इलाज के लिए सीएचसी चौंड में लाया गया। लंबगांव निवासी सुरेंद्र सिह राणा का 7 वर्षीय नाती आर्यन को सुबह करीब 11 बजे अपनी मां सहित परिवारजनों के साथ घर के आंगन में बैठा था, कि एक आंतकी बंदर ने अचानक बालक का पैर पकड़ लिया और उसे घसीटते हुए हमला कर दिया। इतने मे महिलाओं ने हो-हल्ला कर किसी तरह बालक को बंदर के चंगुल से बचाया। लेकिन बंदर बालक के पांव को बुरी तरह जख्मी कर दिया। जिसके बाद परिजन बच्चे को आनन-फानन में निकटस्थ सीएचसी चौंड में इलाज के लिए ले गये। जहां पर डाक्टरों ने बच्चे का इलाज करते हुए एंटी रैबीज इंजेक्श, ...