गोरखपुर, नवम्बर 14 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी डॉ. रोबिन चंद्रा ने शुक्रवार को महात्मा गांधी इंटर कालेज बैंक रोड के पास लम्पी बिमारी से पीड़ित निराश्रित गोवंश को रेस्क्यू कराया। कैटल कैचिंग टीम ने पीड़ित निराश्रित गोवंश को पकड़ कर उर्वरक नगर के फर्टीलाइजर स्थित निराश्रित पशुओं के उपचार स्थल पहुंचाया। उधर, संत हुसैन नगर वार्ड के शिवपुर साहबाजगंज में फातिमा हास्पिटल के पास शुक्रवार को हमलावर सांड़ को नगर निगम के कैटल कैचर टीम ने रेस्क्यू किया। स्थानीय पार्षद सरिता यादव ने नगर निगम में शिकायत दर्ज कराया था सांड़ पिछले तीन चार दिन से काफी उत्पात मचा रहा है। कुछ लोगों पर हमला किया, लेकिन संयोग था कि अपनी सर्तकता से वे घायल होने से बच गए। फिलहाल सांड़ के रेस्क्यू किए जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।

हिंद...