देवरिया, सितम्बर 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। लम्पी रोग नियंत्रण हेतु अन्य जनपदों से आए हुए पशु चिकित्सकों द्वारा टीकाकरण एवं बीमार गोवंशीय पशुओं का उपचार किया जा रहा है। विकास खंड बैतालपुर अन्तर्गत ग्राम सूर्यपुरा में पशु चिकित्सक डॉ. अवधेश कुमार यादव एवं पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने इस बीमारी से बचाव को जागरूक किया। इस दौरान ग्राम प्रधान राधेश्याम यादव से पशुपालन विभाग के चिकित्सक ने संपर्क कर सर्वप्रथम लम्पी संक्रमित पशुओं की जानकारी लेकर उनका उपचार कर दवा दिया साथ ही सभी स्वस्थ पशुओं को टीका लगाया। इसके बाद ग्राम बहोरपुर एवं भगवानपुर चौबे में अभियान चलाया गया। पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने लाउडस्पीकर के माध्यम से सभी गांवों में पशुपालकों को जागरूक किया कि लम्पी रोग नियंत्रण हेतु साफ सफाई का विशेष महत्व है, पशु ...