जौनपुर, सितम्बर 9 -- बदलापुर। क्षेत्र में तेजी से फैल रही लंपी को नियंत्रित करने के लिए पशु पालन विभाग ने कमर कस लिया है। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. धीरज गोयल ने बताया कि पशुपालकों की सुविधा के लिए पशु चिकित्सालय बदलापुर, घनश्यामपुर तथा मेढ़ा में कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी गयी है। यहां सुबह नौ बजे से ढाई बजे तक पशु पालक अपने मवेशियों की बीमारी सम्बंधित सूचना दे सकते हैं। इसके लिए डा. त्रिलोकी नाथ, बिरसेन सिंह तथा देवलाल एलईओ से उनके मोबाइल नंबरों पर 24 घण्टे संपर्क कर सकते हैं। बताया कि कुछ गांवों कमालपुर,मछली गांव, रूपचन्दपुर, सिंगरामऊ, देवरामपुर में गोवंश चपेट में थे जिनका उपचार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...