बिहारशरीफ, अगस्त 13 -- लम्पी बीमारी से एकंगरसराय में दर्जनों पशु बीमार सुल्तानपुर, केशोपुर व मंडाक्ष पंचायतों बीमारी का प्रसार नहीं पहुंची मेडिकल टीम, निजी चिकित्सकों से करा रहे इलाज एकंगरसराय, निज संवाददाता। प्रखड की केशोपुर पंचायत के सुल्तानपुर एवं केशोपुर गांव में लम्पी (त्वचा रोग) बीमारी से दर्जनों पशु आक्रांत हो गए हैं। सुल्तानपुर निवासी अमित कुमार, केशोपुर निवासी धर्मवीर कुमार, मिथिलेश कुमार, हरेंद्र महतो, रवीन्द्र कुमार अकेला व मुकेश कुमार के मवेशी लम्पी बीमारी की चपेट में आ गये हैं। त्वचा पर जख्म हो गये हैं। तेज बुखार के कारण पालतू मवेशी खाना नहीं खा रहे हैं। मंडाक्ष पंचायत के बदलपुर निवासी दिनेश प्रसाद की गाय भी लम्पी बीमारी से पीड़ित है । पशुपालकों का कहना है कि सूचना देने के बाद भी पशुपालन विभाग की ओर से अबतक कोई मदद नहीं मिली ह...