गोंडा, अक्टूबर 11 -- अलावल देवरिया, संवाददाता। क्षेत्र के कई गांवों में इन दिनों गोवंश तेजी से लम्पी बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। इससे पशुपालक काफी परेशान हैं। क्षेत्र के अस्पतालों में चिकित्सकों की भारी कमी के कारण हजारों पशुओं की चिकित्सा व देखभाल में दुश्वारी आ रही है। अधिकांश पशुओं का इलाज पैरावेट, पशुधन प्रसार अधिकारियों और झोलाछाप के भरोसे है। पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अश्वनी सिंह ने बताया कि पशुओं का टीकाकरण कराया जा रहा है। हरसम्भव चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है। मुजेहना ब्लॉक के बनकटी सूर्यबली सिंह गांव के मजरा खतहवा निवासी राजकुमार लखपत ने बताया कि उनके छोटे भाई राजबहादुर की बछिया की लम्पी से पीड़ित होने के बाद मौत हो गई जबकि, रामरंग की गाय बीमार है। गड़रियनपुरवा मजरे में सुन्दरपाल की साहीवाल गाय लम्पी की चपेट में आने से गं...