बिहारशरीफ, सितम्बर 20 -- लम्पी का कहर03 : दवाइयां पर्याप्त पर 6 प्रखंड स्तरीय अस्पतालों में नियमित चिकित्सक नहीं पहले की अपेक्षा अब लम्पी के संक्रमण में कमी से पालकों को राहत प्रभावित गांवों में रोज लगाये जा रहे शिविर, मवेशियों का हो रहा इलाज फोटो : लम्पी : लम्पी बीमारी से पीड़ित मवेशी। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। जिले में लम्पी (त्वचा रोग) बीमारी का प्रकोप पिछले एक माह से जारी है। 13 प्रखंडों में इसका प्रसार दिख रहा है। पशुपालकों की मानें तो ढाई सौ से अधिक मवेशी अबतक इसकी चपेट में चुके हैं। एक दर्जन मवेशियों की मौत हो चुकी है। थोड़ी राहत यह कि पहले की अपेक्षा अब बीमारी का प्रसार कमा है। पशुपालन विभाग दावा कर रहा है कि सभी पशु अस्पतालों में चिकित्सा संसाधन और पर्याप्त दवाइयां उपलब्ध है। लम्पी से प्रभावित गांवों में लगातार शिविर लगाकर ब...