चतरा, नवम्बर 29 -- लावालौंग, प्रतिनिधि।लावालौंग के लमटा गांव में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चतरा की ओर से आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर शुक्रावार को लगा। शिविर में लाभुकों को आबुआ आवास मैया सामान योजना सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोग किया गया। कार्यक्रम के दौरान झालसा से संबंधित पंपलेट भी वितरित किए गए, जिसमें लोगों को विधिक जागरूकता, सरकारी सहायता तथा उपलब्ध सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। इस मौके पर पीएलवी जनेश कुमार यादव, अभिषेक कुमार ठाकुर और काजल कुमारी सक्रिय रूप से मौजूद रहे और ग्रामीणों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराते हुए योजनाओं से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए और विभ...