अल्मोड़ा, अगस्त 29 -- जीजीआईसी जलना स्कूल का अन्यत्र समायोजन करने का महिलाओं ने विरोध किया है। उन्होंने बेटियों को अन्यत्र स्कूल भेजने से साफ इनकार किया है। क्लस्टर योजना को बंद नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। महिलाओं का कहना है कि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जलना में समायोजन किया जा रहा है। इससे अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है। इसके विरोध में गुरुवार को महिलाओं ने बैठक की। कहा कि गांवों की बेटियों को यह स्कूल लंबे संघर्ष के बाद मिला है। अब इसे अन्यत्र समायोजित किया जा रहा है। इससे सरकार की बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के नारे की पोल खुलती है। उन्होंने इस योजना का विरोध करते हुए किसी भी हाल में बेटियों को अन्यत्र नहीं भेजने का ऐलान किया है। अगर जरूरत पड़ी तो वह उग्र आंदोलन के लिए भी तैयार हैं। बैठक में जिपं स...