अल्मोड़ा, अगस्त 21 -- लमगड़ा। क्लस्टर योजना का विरोध लमगड़ा के जलना में भी दिखाई दिया। गुरुवार को अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने जुलूस निकालकर विद्यालयों के समायोजन के खिलाफ नारेबाजी की। चेतावनी दी कि फैसला वापस नहीं लिया गया तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। अभिभावकों के मुताबिक जीजीआईसी और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जलना का क्लस्टर योजना के तहत अन्य स्कूलों में समायोजन किया जा रहा है। अभिभावकों ने कहा कि सरकार का यह निर्णय ग्रामीणों और छात्रों के लिए सही नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...