अल्मोड़ा, जून 19 -- लमगड़ा। ब्लॉक मुख्यालय में जल संरक्षण पर कार्यक्रम हुआ। डीडीओ संतोष पंत ने बताया कि सीडीओ दिवेश शाशनी के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश सिजवाली थे। उन्होंने पानी को बचाने के लिए पौधरोपण करने और जंगलों को आग से बचाने की बात कही। वरिष्ठ परियोजना अधिकारी डीएस बोरा ने जल संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों को बताया। बीडीओ निवेदिता खुल्वे ने सभी से सहयोग की अपील की। इस दौरान पौधरोपण भी किया। कार्यक्रम में विभिन्न महिला समूहों के सदस्यों ने प्रतिभाग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...