अल्मोड़ा, फरवरी 14 -- अल्मोड़ा, कार्यालय संवाददाता। लमगड़ा में पुलिस ने गुरुवार को मुक्तेश्वर निवासी एक व्यक्ति से चरस बरामद की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर गुरुवार को लमगड़ा थानाध्यक्ष राहुल राठी ने मोरनौला चौकी प्रभारी मनोज कुमार के साथ धौलकड़िया तिराहे के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान देवीधुरा रोड पर एक व्यक्ति संदिग्ध हालात में मिला। पूछताछ की तो आरोपी ने अपना नाम हीरा बल्लभ मेलकानी निवासी ग्राम बेड्चूला थाना मुक्तेश्वर नैनीताल बताया। आरोपी से मिले थैले की तलाशी ली गई तो उसमें से 966 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी ने बताया कि वह गांव से चरस खरीदकर लाया था। जिसे वह बेचने के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने आरोप...