अल्मोड़ा, मार्च 8 -- लमगड़ा बाजार में लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। शुक्रवार को लोगों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंप समस्या के निदान की मांग की। सात दिन के भीतर आपूर्ति सुचारू नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। शुक्रवार को तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि लमगड़ा बाजार में जल संस्थान की ओर से पानी का कनेक्शन लगाया गया है, लेकिन लंबे समय से इस कनेक्शन से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी है। इससे लोगों को दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। कहा कि पानी की समस्या को लेकर कई बार लोगों की ओर से विभाग को अवगत कराया गया, लेकिन फिर भी विभाग की ओर से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। साथ ही कहा कि मल्ली लमगड़ा बाजार में पिछले सात से आठ माह से नलों में पानी नहीं आ रहा है। ग्रामीणों ने तहसीलदार से सात दिन के भीतर पेयजल की समस्या से निज...