अल्मोड़ा, मई 14 -- अल्मोड़ा। डोल आश्रम के पास एक मकान में मंगलवार मध्य रात्रि आग धधक गई। घर में रह रहे तीन लोगों ने बमुश्किल बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। लेकिन लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। बुधवार सुबह पूर्व विस अध्यक्ष गोविंद कुंजवाल ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। डीएम सहित संबंधित अधिकारियों को पीड़ित परिवार को राहत पहुंचाने को कहा। वहीं, अधिकारियों के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट से धधकी। परिवार के आनंदी देवी पत्नी स्व राम सिंह, नीमा देवी पत्नी स्व तारेंद्र सिंह और हर्षित सिंह पुत्र तारेंद्र सिंह को बाल बाल बच गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...