अल्मोड़ा, मार्च 6 -- अल्मोड़ा, कार्यालय संवाददाता। लमगड़ा के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय देवीथल में गुरुवार को बहुउद्देशीय शिविर लगाया गया। शिविर में स्थानीय और आसपास के लोगों ने प्रशासन से मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की। वहीं क्षेत्र की अनदेखी पर नाराजगी भी जाहिर की। जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में ग्रामीणों ने कई समस्याएं बताईं। लोगों न बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य जैसी समस्याओं का निराकरण करने की मांग की। कहा कि बारिश में बिजली गुल हो जाती है। स्वास्थ्य सुविधा को सुधारने की जरूरत है। लोगों ने प्रमाणपत्र बनवाने, योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग की। विधायक मोहन सिंह मेहरा ने क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की शिकायतों का गंभीरता से लें। किसी भी फरियादी क...