अल्मोड़ा, जुलाई 9 -- क्लस्टर योजना का विरोध लमगड़ा में शुरू हो गया है। बुधवार को चौड़ा आनुली की महिलाओं और अभिभावकों ने जूलस निकालते हुए प्रदर्शन किया। विद्यालय का समायोजन करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। लोगों का कहना था कि राइंका चौड़ा आनुली का समयोजन क्लस्टर योजना के तहत राइंका गंगानगर मोतियापाथर में किया जा रहा है। यह किसी भी हाल में उचित नहीं है। आक्रोशित महिलाएं और अभिभावक बुधवार को विद्यालय पहुंच गए। बैठक कर समायोजन का विरोध किया। साथ ही जलूस निकालते हुए ग्रामीण ज्ञापन देने पहुंचे। सीईओ और डीएम को ज्ञापन भेजकर समायोजन योजना का विरोध किया। साथ ही साफ किया कि वह अपने बच्चे 18 किमी दूर गंगानगर मोतियापाथर नहीं भेजेंगे। यहां शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष महेंद्र सिंह, राजेंद्र बिलवाल, मोहन नयाल, चंदन फर्त्याल, रमेश सिंह, दीपक सिंह, भुवन ...