अल्मोड़ा, नवम्बर 17 -- हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम स्पेशल कंपोनेंट प्लान के तहत अनुसूचित जाति के खिलाड़ियों की क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो गई है। पहले दिन हुए मुकाबलों में लमगड़ा इलेवन और बाड़ेछीना ने जीत दर्ज की। सोमवार को क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले दिन दो मुकाबले खेले गए। पहला मैच लमगड़ा इलेवन व इलेवन स्टार के बीच खेला गया। इसमें इलेवन स्टार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और लमगड़ा इलेवन को 68 रनों का लक्ष्य दिया। कोच कैलाश मेहरा ने बताया कि जवाब में लमगड़ा इलेवन ने छह ओवरों में ही सात विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज कर ली। दूसरा मैच बाड़ेछीना इलेवन व दौलाघट के बीच खेला गया। इसमें दौलाघट की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। 12 ओवरों में दौलाघट ने 74 रनों का लक्ष्य बाड़ेछीना इल...