रांची, सितम्बर 21 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के लमकाना गांव के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के पीछे में ग्रामीणों द्वारा श्रमदान कर खेल मैदान बनाने का काम देखने को मिला। लमकाना गांव में सरस्वती शिशु मंदिर के पीछे खाली भूमि बेकार पड़ा था। वहीं गांव के ग्रामीणों ने अपनी एकजुटता और मेहनत से बच्चों के लिए खेल मैदान तैयार करने में जुट गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बच्चों के लिए खेलने का कोई समुचित स्थल नहीं है। जिसे देखते हुए ग्रामीणों ने अपने नौनिहालों का भविष्य खेल में देखते हुए रविवार को श्रमदान कर खेल मैदान का निर्माण शुरू कर दिया है। गांव के घनश्याम उरांव, राजेश उरांव, राजालाल, राजेश सहाय, सुरजीत उरांव, परनु भगत, संदीप लाला, महादेव उरांव, लगनू उरांव, मंगरा उरांव और नरेश गोप ने कहा है कि लमकाना गांव को आदर्श गांव बनाना हमारा संकल्प है...