आरा, अप्रैल 29 -- गड़हनी, एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड के लभुआनी गांव में चल रहे लभुआनी महोत्सव एवं श्रीराम कथा के अवसर पर बिहार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित सिंह ने मां सिद्धेश्वरी शक्तिपीठ लभुआनी धाम में पहुंचकर माथा टेक आशीर्वाद लिया। आरती में भी सम्मिलत हुए। उन्होंने महोत्सव के आयोजन और श्रीराम कथा के महत्व की सराहना की। मां सिद्धेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट के संयोजक सह लभुआनी महोत्सव के आयोजक सत्य प्रकाश सिंह ने शॉल एवं मां सिद्धेश्वरी का मोमेंटो भेंट कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। 28 अप्रैल को लभुआनी महोत्सव व राम कथा को ले भव्य जलभरी की गई थी। आगामी दो मई तक कई भोजपुरी कलाकारों की ओर से प्रतिदिन देवी जागरण द्वारा भक्तों को आनंदित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...