औरंगाबाद, फरवरी 25 -- कुटुंबा प्रखंड के लभरी गांव में तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को जलभरी निकली जिसमें गांव के महिला व पुरुष भक्तों ने हिस्सा लिया। बाजे-गाजे के साथ भक्त जलाशय तक पहुंचे और जल उठाकर वापस हुए। मंडप प्रवेश के बाद पूजन कार्यक्रम जारी है। बतौर श्रोता आलोक कुमार सिंह, डॉ दुर्गेश सिंह व रामजी सिंह आयोजन में सपत्नीक भाग ले रहे हैं। यह आयोजन आचार्य मिथिलेश पाठक की देखरेख में हो रहा है। सहयोगी आचार्य के रूप में अरुण पाठक, शरद चंद्र पाठक, अमित मिश्रा, कौशलेश कुमार पाठक आदि काम कर रहे हैं। बुधवार तक यह आयोजन चलना है। आयोजन को लेकर गांव में उत्साह का माहौल है। वातावरण आध्यात्मिक बना हुआ है। समिति के सदस्यों ने बताया कि गांव में बने मंदिर में भगवान शंकर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर यह आयोजन कराया...