गंगापार, जुलाई 2 -- भारतगंज/ मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। मोहर्रम की पांचवीं तारीख मंगलवार को कस्बा भारतगंज में इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और उनके जानिसारों की याद में परचमे अब्बास (अलम) के साथ अकीदत का अनूठा दृश्य देखने को मिला। एहतियातन एसीपी मेजा के नेतृत्व में भारी मात्रा में पुलिस के जवान भी भारतगंज कस्बे में तैनात रहे। कस्बे के गारोपुर, गाड़ीवान, क़दम रसूल, सूजी, बड़े भाई, मद्दे, धुनियान आदि मोहल्लों में हुसैनीजन इमाम चौक पर एकत्र हुए। हाथों में परचमे अब्बास थामे हुए और लबों पर या हुसैन की सदाओं के साथ जुलूस पुराना सागर मार्ग से होते हुए पहाड़ी स्थित कर्बला पहुंचा। इसी तरह मांडा खास से भी भारी संख्या में हुसैनी कर्बला पहुंचे, जिससे वहां अकीदतमंदों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने फातिहा पढ़ी और दुआएं मांगी गईं। शाम ढलते ही हुसैनीजन परंपराग...