मिर्जापुर, जुलाई 18 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के भटेवरा गाँव में मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग के बगल लबे सड़क बीती रात तीन दुकानों से चोरों ने तीन लाख का माल पार कर दिया। पुलिस छानबीन कर रही है। जिगना थाना क्षेत्र के हरगढ़ बाजार निवासी श्यामधर सेठ ने भटेवरा गेट के पास ज्वैलरी की दुकान खोल रखा है। शुक्रवार की सुबह जब वह दुकान पर पहुंचा तो मेन गेट का ताला टूटा पड़ा था। अंदर आलमारी में रखा गहना गायब था। बताया कि 60 हजार का माल चोरी हुआ है। जबकि बगल में स्थित गाँव निवासी राजकुमार विश्वकर्मा की मोबाइल की दुकान से चोरों ने ढाई लाख का सामान चोरी कर लिया। एंड्रॉयड मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक सामान गायब था। दुकानदारों ने बताया कि घटना की तहरीर दी गई है। छानबीन के नाम पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। कोतवाली प्रभारी वैद्यना...