सहारनपुर, अगस्त 19 -- गांव लबकरी में उस समय बड़ा हादसा होते-होते बच गया जब गांव के बीचो-बीच से होकर जा रही हाईटेंशन लाइन के जर्जर तार मंगलवार को टूटकर गिर गए। गनीमत यह रहा कि कोई तारों की चपेट में नहीं आया। जर्जर टूटकर गिरने के बाद ग्रामीणों ने एक्सईएन को पत्र देकर गांव के बीच से होकर जा रही जर्जर एचटी लाइन को बदलवाने की मांग की है। ग्रामीण आशीष, निखिल, प्रदीप, सुमित, संगीत, पंकज, विशाल, हिमांशु, विश्वास और ने संजू ने बताया कि जर्जर हाईटेंशन लाइन के तार अक्सर टूटकर गिरते रहते हैं। बताया कि अचानक टूटकर नीचे गिर तारों की चपेट में आने से कई लोग बाल-बाल बच गए। उन्होंने एक्सईएन को बताया कि कुछ वर्ष पूर्व एक महिला की पोल गिरने से करंट की चपेट आकर मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने एक्सईएन से हाईटेंशन लाइन के जर्जर तारों को बदलवाने और उनके नीचे जम्पर लगा...