गंगापार, अगस्त 6 -- प्रदेश सरकार के आदेश पर नदियों के पुनरूत्थान के लिए पिछले वर्षों मनरेगा योजनान्तर्गत लाखों रूपये पानी की तरह बहा दिये लेकिन नदी की दशा जैसी थी वैसी ही रह गयी है। इसके बाद भी आगे के वर्षों में फिर सीडीओ के आदेश पर 30 गांवों के सामने से गुजरने वाली लपरी नदी की सफाई के लिए तैयारी है। 5 जून 2022 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कोरांव के लपरी के किनारे वाले गांव करबालपुर में और मांडा की कर्णावती नदी के पुनरूत्थान के लिए तत्कालीन सीडीओ गौरव कुमार और विधायक कोरांव राजमणि कोल ने पूजन-अर्चन किया था। करबालपुर से लेकर नौ गांवों गिरगोंठा, बेलवनिया,भलुहा, बभनपटटी, रत्यौरा, सेमरी बाघराय, साजी, बदौर, घेघसाही के सामने होकर गुजर रही लपरी नदी की सफाई पर लगभग 51 लाख रुपये पानी की तरह खर्च कर दिए गए लेकिन नदी के झांड़ और उसमें जमी सिल्ट...