प्रयागराज, जुलाई 23 -- यमुनापार के कोरांव में लपरी नदी के विकास के लिए अब कवायद शुरू की जा रही है। 32 किलोमीटर में बहने वाली नदी कोरांव से शुरू होती है, जो टोंस नदी में मिलती है। नदी कुछ साल में पूरी तरह सूख गई थी। इसके जीर्णोद्धार का प्रस्ताव सीडीओ हर्षिका सिंह ने तैयार किया था, इसे जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने अनुमति दे दी है। इसके बाद नदी के जीर्णोद्धार का काम शुरू कराया जाएगा। 36 गांवों से होकर गुजरने वाली नदी की पूरी तरह से सफाई कराई जाएगी। इस काम के लिए मनरेगा के श्रमिकों को जिम्मेदारी दी जाएगी। वहीं, दोनों ओर ऐसे पौधे रोपे जाएंगे, जिससे हरियाली बढ़े और क्षेत्र में जल के लिए पर्याप्त प्रबंध रहे। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने बताया कि लपरी नदी के जीर्णोद्धार के लिए निर्देश दे दिए गए हैं। जल्द ही काम शुरू करा दिया जाएगा।

ह...