रांची, अगस्त 2 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। लपरा विकासनगर से कांवरियों का जत्था शनिवार को बाबाधाम के लिए रवाना हुआ। रवाना होने से पूर्व सभी श्रद्धालुओं ने लपरा शिव मंदिर में विशेष पूजा कर बाबा भोलेनाथ से अपनी यात्रा की कुशलता के लिए आशीर्वाद लिया। ये सभी श्रद्धालु सबसे पहले सुलतानगंज पहुंचकर पवित्र गंगा जल भरेंगे और पदयात्रा कर देवघर स्थित बाबा धाम पहुंचेंगे। वहां जलाभिषेक के पश्चात वे बासुकीनाथ में भी पूजा-अर्चना करेंगे। बाबाधाम जाने वाले श्रद्धालुओं में विनय यादव, बबिता देवी, अनुराग यादव, विजय यादव, रत्नेश यादव, रामजतन टाना भगत आदि शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...