रांची, जून 21 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। लपरा पंचायत सचिवालय भवन में शनिवार को जनजातीय उत्कर्ष अभियान के तहत आयोजित शिविर पूरी तरह विफल रहा। खलारी प्रखंड से किसी भी विभाग का कोई अधिकारी या कर्मचारी नहीं पहुंचा, जिससे बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों को निराश होकर खाली हाथ लौटना पड़ा। शिविर को लेकर लपरा पंचायत क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया था। ग्रामीणों को आधार कार्ड, राशन कार्ड सहित विभिन्न सेवाएं देने की योजना थी। इसी उद्देश्य से ग्रामीण सुबह से ही पंचायत भवन पहुंचने लगे थे। हालांकि, शिविर में केवल पंचायत मुखिया पुतुल देवी, पंचायत सेवक रिशु कुमारी, रोजगार सेवक विश्वरंजन, जैसल पीएस की शांति देवी, कुछ पंचायत प्रतिनिधि एवं आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित थीं। लेकिन प्रखंड कार्यालय से कोई प्रतिनिधि न आने के कारण एक भी स्टॉल नहीं लग पा...