रांची, जुलाई 9 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। लपरा पंचायत भवन में गुरुवार को सुबह दस बजे से मैकलुस्कीगंज डाकघर की ओर से एक विशेष जागरुकता बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में ग्रामीणों को डाक विभाग द्वारा संचालित विभिन्न बचत योजनाओं और निवेश विकल्पों की जानकारी दी जाएगी। इसकी जानकारी पोस्टमास्टर रिंकू कुमार नायक ने दी है। उन्होंने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को पोस्ट ऑफिस की उन योजनाओं के प्रति जागरूक करना है, जो न केवल सुरक्षित निवेश का विकल्प प्रदान करती हैं, बल्कि भविष्य के लिए आर्थिक सुरक्षा भी सुनिश्चित करती हैं। बैठक में सुकन्या समृद्धि योजना, पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF), मंथली इनकम स्कीम, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, रेकरिंग डिपॉजिट सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। डाक विभाग का यह प्रयास है कि अधिक से अ...