लखनऊ, अप्रैल 15 -- अग्निकांड के दौरान अस्पताल में लपटों और धुएं के गुबार के बीच मरीज, तीमारदार, अस्पताल और अग्निशमन कर्मी जान बचाने की जंग लड़ रहे थे। इस दौरान महिला वार्ड में आग की लपटें तो जान बचाने के लिए भागते मरीज और तीमारदार नजर आ रहे थे। कोई मुंह में मास्क लगाकर भाग रहा था तो कोई कपड़ा लपेट कर। धुएं के कारण सांस उखड़ रही थी। दमकल कर्मियों ने कई मरीजों को बाहर से सीढ़ी लगाकर सुरक्षित निकाला। अस्पताल में चारों ओर सिर्फ चीत्कारें सुनाई दे रही थीं। भगदड़ के दौरान कई लोग लड़खड़ा कर गिर पड़े। उन्हें पुलिस और दमकल कर्मियों ने उठाया। हड्डी विभाग में 20 दिन से भर्ती नीलम गुप्ता का पैर टूटा था। उनके पति कुलदीप और अन्य परिवारीजन बेड समेत उन्हें लेकर बाहर की ओर भागे। आलमबाग की रहने वाली कलावती ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण सुबह ही भर्ती हुई थीं...